SHRI RATAN SINGH EDU. & TRAINING SOCIETY
श्री रतनसिंह शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थपना सन 2001 में हुई थी। इस संस्था का नाम परम पूज्यनीय स्वर्गीय श्री रतनसिंह बौहरे जी के नाम पर रखा गया। श्री रतनसिंह बौहरे जी का जन्म 15.01.1907 में सूरौता गाँव में हुआ था। इनकी मृत्यु 20.02.2002 में हुई थी। वे 95 साल तक जिवित रहे थे। श्री रतनसिंह बौहरे ने अपना पूरा जीवन वृतान्त गरीबों एवं असहाय लोगों तथा दूसरों की भलाई व उनकी सेवा में निकाला था। श्री रतनसिंह बौहरे जी ने सूरौता गाँव सहित अन्य गाँवों में कूएं, तालाब, पोखर, मन्दिर धर्मशालाऐं बनबायी थी। परम पूज्यनीय रतनसिंह शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान गया। महिला उत्थान को देखते हुए सन 2004 में श्री रतनसिंह महिला महाविद्यालय में आकर उच्च शिक्षा प्राप्त करती है। इसके बाद लडकों के हित को देखते हुए सन 2009 श्री रतनसिंह बाॅयज काॅलेज (एस0आर0एस बाॅयज कॅालेज) की स्थापना की थी। बेरोजगारी को देखते हुए व्यवसाय के लिए संस्था के सदस्यां द्वारा श्री रतनसिंह प्रा0 आई0 टी0 आई0 स्थापना सन् 2017 में की थी। श्री रतन शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कुम्हेर तहसील की सर्वोवरी संस्था है। शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है।